अपना शेयर बाज़ार साल भर से कदमताल किए जा रहा है। 27 सितंबर 2024 के सर्वोच्च स्तर 85,978.25 से सेंसेक्स अभी 2.05% और 26,277.35 से निफ्टी 1.84% नीचे चल रहा है। लेकिन तेज़ी के दौर का स्वाद चख चुके अधिकांश निवेशक अब भी निवेश के बुनियादी पैमानों को भूले हुए हैं। कंपनी को निवेश के लिए चुनने से पहले देखें कि कंपनी घाटे में नहीं, बराबर मुनाफे में चल रही हो, उसका ऋण-इक्विटी अनुपात एक से कमऔरऔर भी