केंद्रीय विद्यालय जर्मन भाषा को और हवा देंगे

देश के केंद्रीय विद्यालयों में जर्मन को तीसरी भाषा के रूप में पढ़ाने का काम शूरू हो चुका है। अब इन इसके संचालक केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) ने जर्मन भाषा को और बढ़ावा देने का फैसला किया है। इस आशय के समझौते पर शुक्रवार को राजधानी दिल्ली में केवीएस और गोएथे इंस्टीट्यूट या मैक्स मूलर भवन के बीच हस्ताक्षर किए गए।

समझौते पर केवीएस की ओर से आयुक्त अविनाश दीक्षित और गोएथे संस्थान की ओर से क्षेत्रीय निदेशक हेईको साइवर्स ने हस्ताक्षर किए। समझौते पत्र पर मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री ई अहमद और जर्मन संघीय विदेश कार्यालय की राज्य मंत्री कॉर्निलिया पाइपर की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए गए।

समझौते के तहत केंद्रीय विद्यालय के छात्रों को जर्मन भाषा का बोलने लायक प्रशिक्षण देना, केवीएस के शिक्षकों का प्रशिक्षण, जर्मन भाषा के शिक्षण में मदद के लिए विद्यालयों में आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराना और जर्मन भाषा की शिक्षा को स्वतंत्र रूप से ग्रहण करने के लिए केवीएस कर्मचारियों को सक्षम बनाना शामिल है। इस पूरे क्रम में मैक्स मूलर भवन सलाहकार की भूमिका निभाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *