चीन ने हर तरफ से पड़ रहे दबाव के बाद अब जाकर कहा है कि वह अपनी मुद्रा युआन या रेनमिंबी को डॉलर से सापेक्ष महंगा होने देगा। नहीं तो वह अभी तक अपनी मुद्रा को डॉलर के सापेक्ष टस मे मस नही होने देता था। इसका सबूत है कि 31 जुलाई 2008 के बाद से अब तक रेनमिंबी की विनिमय दर डॉलर के सापेक्ष केवल 0.1 फीसदी बढ़ी है, वहीं यूरो के सापेक्ष यह 20.8 फीसदी महंगी हुई है। तीन जनवरी 1994 से 18 जून 2010 के बीच के करीब साढ़े सोलह सालों में चीनी मुद्रा डॉलर के सापेक्ष केवल 21.7 फीसदी मंहगी हुई है। इससे अमेरिकी लोगों के खर्च पर चीनी अर्थव्यवस्था को फायदा होता है।
2010-06-22