चीन सरकार ने अमेरिकी सर्च इंजिन गूगल और उसकी तीन संबद्ध कंपनियों पर कर चोरी का आरोप लगाया है। अमेरिकी कंपनी ने हाल ही में चीन सरकार पर अपनी सेवा ब्लॉक करने का आरोप लगाया था।
चीनी कर अधिकारियों के हवाले से सरकारी मीडिया इकनॉमिक डेली में गुरुवार को छपी रिपोर्ट के मुताबिक गूगल से संबद्ध तीन कंपनियां गलत बिल और बही खाते में हेरफेर करती पाई गई हैं। साथ ही 4 करोड़ युआन (60.6 करोड़ अमेरिकी डॉलर) के बराबर कर अनियमितता का मामला भी सामने आया है।
रिपोर्ट के अनुसार कर चोरी के मामले में गूगल पहले से ही जांच के दायरे में है। कर अधिकारियों ने कंपनियों से गलत काम बंद करने और कर के रूप में पैसा भुगतान करने को कहा है। उल्लेखनीय है कि 10 दिन पहले ही गूगल ने चीन सरकार पर अपनी सेवाओं को ‘ब्लॉक’ करने का आरोप लगाया था।