भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्षेत्र की दो प्रमुख कंपनियों स्टार इंडिया और जी समूह के प्रस्तावित गठजोड़ की जांच करेगा।
सीसीआई के एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी प्रेस ट्रस्ट से कहा, ‘‘यह दो बड़े समूहों के संयुक्त उद्यम का मामला है। हम देखेंगे कि इस सौदे से बाजार प्रतिस्पर्धा पर तो कोई असर नहीं होगा।’’ स्टार डेन मीडिया सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड और जी टर्नर लिमिटेड ने देश में अपने चैनलों के संयुक्त वितरण के लिए गुरुवार को संयुक्त उद्यम के गठन की घोषणा की। फिलहाल जी के चैनलों का वितरण जी टर्नर द्वारा किया जाता है।
इस बारे में संपर्क किए जाने पर जी इंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज के प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीआईओ) पुनीत गोयनका ने कहा, ‘‘इस संयुक्त उद्यम कंपनी का मकसद कुछ विसंगतियों को दूर करना और नकली उत्पादों आदि पर रोक लगाना है।’’ उन्होंने कहा कि हम हमेशा स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के पक्ष में हैं।