इंडिया इनफोलाइन में 9% हिस्सा कार्लाइल का

अमेरिका की प्राइवेट इक्विटी फर्म कार्लाइल ग्रुप ने प्रमुख ब्रोकरेज व वित्तीय सेवा कंपनी इंडिया इनफोलाइन (आईआईएफएल) की 9 फीसदी इक्विटी खरीद ली है। यह खरीद उसने सीधे शेयर बाजार से की है। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंजों को यह जानकारी दी है। लेकिन उसने यह नहीं बताया है कि कार्लाइल ने किस भाव पर उसके शेयर खरीदे हैं।

वैसे, बुधवार के बंद भाव 71.20 रुपए पर इंडिया इनफोलाइन की 9 फीसदी इक्विटी का मूल्य करीब 185 करोड़ रुपए निकलता है। कंपनी के चेयरमैन निर्मल जैन ने कहा कि कार्लाइल से निदेशक बोर्ड में शामिल होने की पेशकश की जाएगी।

इस डील के बाद कार्लाइल ग्रुप के प्रबंध निदेशक देविनजीत सिंह ने कहा कि उनकी फर्म इंडिया इनफोलाइन को अंतरराष्ट्रीय बिजनेस बढ़ाने में मदद करेगी। बता दें कि कार्लाइल ग्रुप 10 करोड़ डॉलर का आईपीओ लाने की तैयारी में है। यह इश्यू अगले साल 2012 की पहली छमाही में आ सकता है।

कार्लाइल की इक्विटी खरीदने की घोषणा के बाद बुधवार को इंडिया इनफोलाइन का शेयर बीएसई में 2.59 फीसदी बढ़कर 71.20 रुपए और एनएसई में 2.51 फीसदी बढ़कर 71.35 रुपए पर बंद हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *