पोस्ट ऑफिस के एमआईएस पर बोनस भी

पोस्ट ऑफिस के मंथली इनकम स्कीम (एमआईएस) खातों में 8 सालाना ब्याज मिलता है। इसमें किए गए डिपॉजिट के परिपक्व होने पर कुल जमा राशि का 5 फीसदी हिस्सा बतौर बोनस दिया जाता है। पांच साल के टाइम डिपॉजिट खातों में किए गए निवेश पर आयकर की धारा 80-सी के तहत टैक्स छूट मिलती है। पहले इस स्कीम में अधिकतम डिपॉजिट की सीमा एकल खाते में 3 लाख और संयुक्त खाते में 6 लाख रुपए थी। लेकिन 1 अगस्त 2007 से इसे बढ़ाकर क्रमशः 4.5 लाख और 9 लाख रुपए कर दिया गया है। तीन साल के पहले डिपॉजिट तोड़ने पर 2 फीसदी और तीन साल के बाद एक फीसदी पेनाल्टी लगती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *