वित्त राज्यमंत्री एसएस पलनमणिक्कम द्वारा राज्यसभा में दिए गए लिखित उत्तर के मुताबिक दुनिया के तमाम देशों ने अनिवासी भारतीयों के काले धन के बारे में भारत सरकार को जानकारी दे दी है। जर्मनी ने लीस्टेंस्टाइन के एलजीटी बैंक में भारतीय नागरिकों के गुप्त खातों की जानकारी भी दे दी है। इस तरह मिली सारी सूचनाओं के आधार पर चेन्नई, दिल्ली मुंबई और कोलकाता में अभी तक 18 मामलों का एसेसमेंट किया गया है। इनसे जुड़ी कुल आय 43.83 करोड़ रुपए की है और आयकर विभाग की तरफ से कुल डिमांड 24.26 करोड़ रुपए की हुई है। इन सभी मामलों में आय छिपाने के आरोप में पेनाल्टी लगाने की कार्यवाही अलग से शुरू कर दी गई है।
2010-08-10