सिप से बैंकों व म्यूचुअल फंडों की मौज

इधर बैंक जमकर म्यूचुअल फंडों के लिए सिप (सिस्टेमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान) का इंतजाम कर रहे हैं। मार्च 2009 में म्यूचुअल फंडों के सिप खातों की संख्या 18 लाख थी। दो साल में मार्च 2011 तक यह संख्या दो गुने से ज्यादा 42 लाख हो गई। इससे बैंकों को भी अपनी शुल्क-आधारित आय बढ़ाने में मिल रही है। देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई का लक्ष्य मार्च 2012 तक 25 लाख सिप यूनिट बेचने का है। एक्सिस बैंक का लक्ष्य 5 लाख तो केनरा बैंक का 2 लाख नई सिप यूनिटें बेचने का है। पीएनबी और यूनियन बैंक भी इस दौड़ में पीछे नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *