बालासोर एलॉयज खांटी मिश्रधातु

बालासोर एलॉयज (बीएसई कोड – 513142) कल 8.59 फीसदी बढ़कर 35.40 रुपए पर बंद हुआ। औसत वोल्यूम जहां 1.86 लाख शेयरों का रहता था, वहीं कल 4.96 लाख शेयरों में सौदे हुए और जिसमें से 65 फीसदी से ज्यादा डिलीवरी के लिए थे। कंपनी बीएसई में ही लिस्टेड है, एनएसई में नहीं। उसके शेयर ने 16 सितंबर से नए चक्र में प्रवेश किया है। तब यह 27.55 रुपए पर बंद हुआ था। अब तक करीब 28.5 फीसदी बढ़ चुका है। जानकारों की मानें तो अगले तीन महीनों में यह 80 रुपए तक पहुंच सकता है।

अगर वित्तीय मजबूती की बात करें तब भी मौजूदा स्तर पर बालासोर एलॉयज में खरीद काफी वाजिब लगती है। उसके शेयर की बुक वैल्यू 39.37 रुपए है यानी बढ़े हुए बाजार मूल्य से भी करीब चार रुपए ज्यादा। कंपनी का ठीक पिछले बारह महीनों का ईपीएस (प्रति शेयर लाभ) 3.11 रुपए है और उसका शेयर अभी 11.37 के पी/ई अनुपात पर ट्रेड हो रहा है। स्टील अथॉरिटी (सेल) का पी/ई अनुपात 14.19 है।

बालासोर एलॉयज ने वित्त वर्ष 2009-10 में 430.82 करोड़ रुपए की आय पर 12.55 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था और उसका परिचालन लाभ मार्जिन (ओपीएम) 16.78 फीसदी था। चालू वित्त वर्ष में जून 2010 की पहली तिमाही में उसका ओपीएम बढ़कर 22.21 फीसदी हो गया है और उसने 143.37 करोड़ की आय पर ही 11.66 करोड़ का शुद्ध लाभ कमा लिया है। जाहिर है कंपनी के विकास का ग्राफ ऊपर जा रहा है।

हां, एक बात नोट करने की यह है कि इस कंपनी का ताल्लुक प्रमोद मित्तल के इस्पात इंडस्ट्रीज समूह से है और पहले इसका नाम इस्पात एलॉयज था। इसने 1984 से कामकाज शुरू किया है। इस समय देश की सबसे बड़ी फेरो एलॉय उत्पादकों व सप्लायरों में गिनी जाती है। उसके मुख्य उत्पाद हैं फेरो क्रोम और सिलिको मैंगनीज। उसके तीन खनिज संयंत्र उड़ीसा में और एक मध्य प्रदेश में है।

कंपनी की चुकता पूंजी 32.14 करोड़ रुपए है जो पांच रुपए अंकित मूल्य के शेयरों में विभाजित है। इसमें 46.56 फीसदी हिस्सा प्रवर्तकों का है जिसमें 3.72 फीसदी हिस्सा विदेशी प्रवर्तकों का है। एफआईआई के पास कंपनी के 9.15 फीसदी और डीआईआई के पास 0.94 फीसदी शेयर हैं।

बाकी चर्चा-ए-खास यह है कि बीएनपी पारिबास विष्णु केमिकल्स में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने जा रही है। विष्णु केमिकल्स हैदराबाद की अपनी जमीन अलग कंपनी में डाल रही है। कंपनी के शेयर में आज काफी तेजी के आसार हैं। इसमें सर्किट ब्रेकर 20 फीसदी का है। वैसे, 9 अप्रैल को हमने जब इस शेयर में हलचल की बात उठाई थी, तब इसका बंद भाव 77.25 रुपए था। कल यह 100.05 रुपए पर बंद हुआ है। यानी, छह महीनों में यह शेयर 29.5 फीसदी बढ़ चुका है।

पुंज लॉयज की एक सब्सिडियरी को बड़ा कांट्रैक्ट मिला है। इसे खरीदने की सलाह है। जिंदल शॉ में एक प्रमुख ब्रोकरेज हाउस खरीद कर रहा है और यह अगले एक महीने में 300 रुपए तक जा सकता है। नोमुरा सिक्यूरिटीज ने पावर ग्रिड कॉरपोरेशन के एक करोड़ शेयर खरीदने जा रही है। जल्दी पावर ग्रिड 125 रुपए पर पहुंच सकता है। अभी 111-112 पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *