बजाज ऑटो जल्द जाएगा 2030 तक

बुधवार को बाजार सुबह से बढ़ना शुरू हुआ तो शाम तक बढ़ता ही गया। इसमें देश की किसी घटना, वाकये या फैसले का नहीं, बल्कि विदेशी स्थितियों का योगदान था। अमेरिका के डाउ जोन्स सूचकांक का अब तक की सबसे ऊंची चोटी पर पहुंचना बहुत बड़ी बात है। यूरोप में भी शेयर बाजार 2008 के क्रैश के बाद नई ऊंचाई पर हैं। ऐसे खुशनुमा माहौल में आज भी तेज़ी के बने रहने का अनुमान है। हालांकि मामला बस दो-चार दिन का ही है। इसके बाद बाज़ार एक बार फिर डुबकी लगा सकता है। उसके बाद की राह 19 मार्च को रिजर्व बैंक की तरफ से आए फैसले से तय होगी।

अभी निफ्टी 0.59 फीसदी बढ़कर 5818.60 तक पहुंचा है। अब इसको फिर से 5850 तक पहुंचने में ज्यादा देर नहीं लगेगी। बता दें कि कल कैश सेगमेंट में एफआईआई की शुद्ध खरीद 524.05 करोड़ रुपए की रही, जबकि डीआईआई ने शुद्ध रूप से 599.99 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।

निफ्टी की गति

पिछला बंद कल का उच्चतम कल का न्यूनतम कल का बंद समर्थन/बाधा
5784.25 5828.70 5795.05 5818.60 5760/5840

 
शायद आप नहीं जानते कि जानेमाने उद्योगपति राहुल बजाज का नामकरण देश के पहले पंडित प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने किया था। उन्हीं की कंपनी है बजाज ऑटो। इसका दस रुपए का शेयर मामूली अंतर के साथ कल बीएसई में 1976 रुपए और एनएसई में 1973.30 रुपए पर बंद हुआ है। आज यह 1970 तक गिरने के बाद उठ सकता है। अगले पांच दिनों में यह करीब ढाई फीसदी बढ़कर 2030 रुपए तक जा सकता है। लेकिन 1940 रुपए पर स्टॉप लॉस लगाकर चलें।

बजाज ऑटो (बीएसई: 532977, एनएसई: BAJAJ-AUTO)

कल का बंद भाव 52 हफ्ते का उच्चतम 52 हफ्ते का न्यूनतम भावी उम्मीद अपेक्षित रिटर्न
1976 रुपए 2228.95 रुपए 1423.10 रुपए 2030 रुपए +2.73%

(भाव बीएसई के)

डिस्क्लेमर: शेयर बाजार के निवेश में सबसे ज्यादा रिस्क है। इसलिए निवेश का फैसला पूरी रिसर्च के बाद ही करें। आपके निवेश के लिए हम किसी भी रूप में जिम्मेदार नहीं होंगे।

1 Comment

  1. अनिल जी, एक बार पुनः नियमित होने पर बधाई और धन्यवाद! लाखों-करोड़ों हिन्दी भाषी जनों को आपके माध्यम से जो निवेश सुख मिल रहा है वो बेशकीमती है। आर्थिक नब्जों की रग-रग से आप वाकिफ़ है इसीलिए सलाह भी परिक्वता की कसौटी पर कसी है। इस उत्साह को बनाए रखें।

    मेरा ब्लाग- http://upbhoktaswar.blogspot.com

    – रवि श्रीवास्तव, लखनऊ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *