पांच महीने की कसर, पांच स्टॉक्स

मुश्किलें मुझ पर पड़ीं इतनी कि आसां हो गईं – ग़ालिब का ये शेर अभी तक अपुन पर पूरा फिट नहीं बैठा है। कारण, मुश्किलें तो पड़ती जा रही हैं, लेकिन आसां नहीं हो रहीं। इस चक्कर में फिर से आपकी सेवा में हाज़िर नहीं हो पा रहा। एक वजह यह भी है कि पेड सर्विस शुरू करने का मन नहीं बना पा रहा हूं। मेरा मानना है कि ज्ञान किसी की बपौती नहीं है और इसे हमेशा मुफ्त ही रहना चाहिए। इसलिए अपनी किसी सेवा का आपसे कोई मोल लूं, मन इसके लिए तैयार नहीं हो रहा। मगर, दिक्कत यह है कि आप से नहीं लूं तो किससे लूं क्योंकि खुद के साथ घर-परिवार का निर्वाह तो करना है। खैर, उधेड़बुन जारी है। गांडीव नीचे रखकर बैठा हूं। अपने पास कोई कृष्ण भी तो नहीं जो जीवन की इस महाभारत में सारे मोह तोड़कर सच्चा सारथी बन सके।

इस बीच बाजार फिर उठना शुरू हो गया है। नवंबर में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों तक इसका बढ़ना तय समझिए। कारण, इधर एफआईआई झोंककर नोट लगाएंगे। ऐसे में ज्यादा गहराई में न जाकर मूलभूत तौर पर मजबूत कुछ शेयरों की जानकारी आपको दे रहा हूं। इनमें निवेश अपनी तरफ से सारा कुछ ठोंक बजाकर देखने-भालने के बाद ही कीजिएगा।

पहले बेचने की सलाह। आपको शायद याद होगा कि हमने इसी कॉलम में 1 जुलाई 2010 को वी-गार्ड इंडस्ट्रीज (बीएसई – 532953, एनएसई – VGUARD) को खरीदने की सलाह दी थी। तब उसका शेयर 102 रुपए के आसपास चल रहा था। इस साल मई तक यह 180 रुपए के आसपास डोल रहा था। लेकिन उसके बाद अचानक उछलकर 17 अगस्त 2012 को 457 रुपए तक जा पहुंचा। अब भी 390 रुपए के इर्दगिर्द चल रहा है। जिन लोगों ने भी हमारे कहने पर इसमें निवेश किया था, उन्हें अब इसे बेचकर निकल लेना चाहिए। आखिर, दो साल में करीब 300 फीसदी का रिटर्न कोई कम नहीं होता।

नवनीत पब्लिकेशंस (बीएसई – 508989, एनएसई – NAVNETPUBL) में भी हमने सवा दो साल पहले 21 मई 2010 को निवेश की सलाह दी थी। तब यह शेयर 50 रुपए पर था। फिलहाल अभी 55.75 रुपए पर है। यह जब तक 60 रुपए से नीचे चल रहा है, इसे चार से पांच साल में 110 रुपए होने के लक्ष्य के साथ खरीद लेना चाहिए। पिछले 52 हफ्ते का इसका उच्चतम स्तर 71 रुपए (8 नवंबर 2011) और न्यूनतम स्तर 50.60 रुपए (20 दिसंबर 2011) का रहा है। कंपनी कुल मिलाकर मजबूत है। उसका ऋण इक्विटी अनुपात 0.22 : 1 का है। कंपनी में प्रवर्तकों की कुल इक्विटी हिस्सेदारी 61.8 फीसदी है। इसका 16.11 फीसदी भाग उन्होंने गिरवी रखा हुआ है। इसलिए शेयर को बढ़ने में थोड़ा वक्त लग सकता है।

एक और अच्छी कंपनी है वीए टेक वाबैग (बीएसई – 533269, एनएसई – WABAG)। अभी 25 जून 2012 को इसका शेयर भाव 525 रुपए तक चला गया था। लेकिन शुक्रवार, 14 सितंबर 2012 तक गिरकर बीएसई में 452.85 रुपए और एनएसई में 453.70 रुपए पर बंद हुआ है। थोड़ा और गिरकर यह 450 रुपए के नीचे जाए तो इसे खरीद लेना चाहिए। अगले पांच सालों में यह 900 रुपए तक पहुंच सकता है। कंपनी का भूत भी अच्छा है और भविष्य भी। वह पानी के शोधन के काम में लगी बहुराष्ट्रीय कंपनी है।

पीने-पिलाने के धंधे से जुड़ी एक और कंपनी है – ग्लोबल स्पिरिट्स। इसका शेयर (बीएसई – 533104, एनएसई – GLOBUSSPR) महीने भर पहले 14 अगस्त को 104 रुपए पर डोल रहा था। बीते शुक्रवार, 14 सितंबर को 114.70 रुपए पर बंद हुआ है। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 134 रुपए (3 नवंबर 2011) और न्यूनतम स्तर 87.10 रुपए (19 दिसंबर 2011) रहा है। 1992 में बनी कंपनी है। बढ़िया दारू बनाती है। तीन-चार साल में इसका शेयर 230 रुपए पर जा सकता है। इस तरह इसमें में दोगुना होने की पूरी संभावना है। एक और काफी मजूबत व नामी कंपनी है हॉकिन्स कूकर्स। लेकिन इसका शेयर पिछले ही महीने 24 अगस्त 2012 को 1759.90 रुपए पर 52 हफ्ते का शिखर बनाकर नीचे उतरा है। फिलहाल 1730 रुपए के आसपास है। उम्मीद है कि यह कुछ महीने में गिरकर 1000 रुपए के आसपास आ जाएगा। तब इसे खरीद लेना चाहिए, इस उम्मीद के साथ 2016-17 तक यह 2000 रुपए तक पहुंच सकता है।

मित्रों, हमने ऊपर पांच अच्छे संभावनामय स्टॉक्स का जिक्र किया है। इनमें निवेश करने से पहले अच्छी तरह रिसर्च कर लें क्योंकि शेयर बाजार के निवेश में सबसे ज्यादा जोखिम है। हालांकि फाइनेंस की दुनिया में जोखिम और रिटर्न के बीच बड़ा सुपरिभाषित समीकरण काम करता है। इस समय मैं इसी तरह की पढ़ाई में लगा हूं। पूरी उम्मीद है कि नई कोई आफत नहीं आई तो पहली अक्टूबर से फिर से अर्थकाम की भंवर में छलांग लगा दूंगा, बिना सोचे समझे कि यह भंवर डुबा देगी या नीचे तलहटी पर पड़े जवाहरात के खजाने तक पहुंचा देगी। तब तक, मस्त रहें, मुस्तैद रहें।

6 Comments

  1. भाई साहब आप का पोस्ट देख के बहोत खुशी हुए
    और सुन के अच्छा लगा की आप फिर से अपना लेखन शुरु केरने जा रेहे है

  2. sir aap jese sache shati ka lekhan jare rehana cheye / ager pad ke ho uska bhai uale karo. [2]CHAKRE KA ARTICLE CHLU KARO

  3. भाई सहाब बहुत सुक्रिया कि आप आ रहे है/

  4. अनिल जी सादर अभिवादन!
    राह तकते-तकते आँखें पथरा गईं थीं, अब कहीं जाकर सुकून मिला है ये सुनकर की आप पुन: अपनी सेवाओं के साथ आगामी एक अक्टूबर से नियमित होने जा रहे हैं। आपका कहना सही है कि ज्ञान किसी की बपौती नहीं और इसे मुफ्त ही बाँटा जाए लेकिन अनिल जी दुनिया ऐसी नहीं है। मैं भी आपकी सोच का हूँ लेकिन मजबूरी में मुफ्त का ज्ञान बाँटते-बाँटते आज जीवन चलाने के लिए एक पब्लिकेशन कम्पनी में छोटी सी जाब कर रहा हूँ। रचनात्मक भी हूँ लेकिन पारिवारिक जिम्मेदारियों के निर्वाह के चलते अपनी सोच दरकिनार करनी पड़ी। बहरहाल आपकी ज्ञान की दाद देता हूँ। मेरी सलाह है कि सौ या दो सौ रुपए की साधारण धनराशि ही सही पर लीजिए जरूर ताकि ये कारवाँ चलता रहे और लोग अर्थलाभ के साथ-साथ ज्ञान भी अर्जित करते रहें। नाचिज़ को गुजर बसर की चिंता न होती तो आपके साथ मिलकर साथ देता लेकिन फिलहाल मेरी परिसिथतियाँ ऐसी नहीं। दिल से शुभकामनाएँ!

    -रवि श्रीवास्तव, लखनऊ

  5. A WARM WELCOME TO REAL DOWN TO EARTH PERSON OF INDIAN MARKET WHO REALY CARE ABOUT SMALL INVESTORS ON HIS SECOND INNING.
    DIL SE- SWAGAT HAI ANIL G

  6. anil ji namastey mainey ek saal pahaley selan exploration technologies ltd kharidney k baarey mey aap ko report saupi thee jo aap ney chaapi bhi thee aab yeah share nikal padaa hai , selan k paas 18,000 crore ka kacheey tel ka proven bhandaar hai jab kee iskaa market cap aab bhi kaafi kam hai lagbhag 570 crore , iski tulnaa agar hindusatan oil exploration sey kee jaye toh aap dekhengey k hoec 50 k p/e ratio par premium par trade ho raha hai mai aisa mantaa hu selan ko iskey kul 18000 crore k tel bhandaar ka 10 % tak ka premium milna he chahiye jo ko 1800 crore ka market cap bantaa hai promotor ney haal he mey 350 rs par buyback kee ghoshna kee hai apni holding mazboot karney k liye company apney share kharid rahi hai jo darshata hai promotor ka vishwas selan k growth ko ley kar kaafi mazboot aur sakaaratmatk hai . yeah doosraa v guard banney kee poori taquat rakhtaa hai . ismey kuch ustaad logo kud padey hai . dhyaan rakhiyegaa selan par mai aab bhi isey hold kiye huye hu .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *