पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ाने के पेट्रोलियम मंत्रालय के प्रस्ताव पर विचार के लिए मंत्रियों के अधिकार प्राप्त समूह की बैठक से पहले प्रमुख उद्योग संगठन एसोचैम ने कहा है कि उपभोक्ताओं पर कम बोझ डालने के लिए सरकार को चरणबद्ध तरीके से कीमतें बढ़ानी चाहिए।
एसोचैम ने रविवार को जारी बयान में कहा कि सरकार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी के अनुपात में ईंधन के मूल्य नहीं बढ़ाना चाहिए। बता दें कि शुक्रवार को जून डिलीवरी के लिए ब्रेंट नॉर्थ-सी क्रूड ऑयल का भाव 111 डॉलर के आसपास रहा।
डीजल और पेट्रोल की कीमतें बढ़ाने के पेट्रोलियम मंत्रालय के प्रस्ताव पर चर्चा के लिए वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी की अध्यक्षता में मंत्रियों के अधिकार प्राप्त समूह की बैठक बुधवार, 11 मई को होनी है।
उद्योग संगठन ने डीजल की खपत में कमी लाने के लिए सड़कों में सुधार और अन्य बाधाओं को दूर करने की जरूरत बताई। उल्लेखनीय है कि रिजर्व बैंक के गवर्नर डी. सुब्बाराव ने भी कहा है कि पेट्रोल, डीजल के खुदरा मूल्य बढ़ाने में विफल रहने पर सरकार का राजकोषीय घाटा बढ़ेगा।