डाक विभाग इस साल प्रीपेड स्मार्ट कार्ड पेश करेगा। यह कार्ड डेबिट कार्ड जैसा होगा जिसका इस्तेमाल दुकानॆं पर बिल का भुगतान करने और इंटरनेट पर खरीदारी आदि के लिए किया जा सकेगा। यह जानकारी आईटी और संचार मंत्री कपिल सिब्बल ने मंगलवार को राजधानी दिल्ली में दी। सिब्बल के पास टेलिकॉम और एचआरडी मंत्रालय भी है।
सिब्बल ने कहा, ‘‘डाक विभाग रिजर्व बैंक से मंजूरी मिलने का इंतजार कर रहा है और 15 मई तक वह प्रीपेड कार्ड लांच करेगा।’’ ये कार्ड डाक घरों से जारी किए जाएंगे। डाक विभाग द्वारा जारी निविदा के मुताबिक, कोई भी व्यक्ति इस कार्ड में 1000 रुपए से लेकर 50,000 रुपए तक लोड करा सकता है। विभाग ने इस परियोजना के लिए एचएसबीसी, आईसीआईसीआई बैंक और आईडीबीआई बैंक के साथ साझेदारी की है।