दुनिया भर में क्लाउड कंप्यूटिंग प्रणाली धीरे-धीरे पैर जमा रही है और 2014 तक वैश्विक क्लाउड सेवा बाजार बढ़कर 148.8 अरब डॉलर होने का अनुमान है। यह बाजार 2010 में 68.3 अरब डॉलर का रहा है।
अनुसंधान फर्म केपीएमजी ने क्लाउड कंप्यूटिंग और कारोबार पर इसके असर के बारे में अपनी रिपोर्ट में यह निष्कर्ष निकाला है। इसमें कहा गया है कि क्लाउड कंप्यूटिंग कंपनियों को वैश्विक बाजारों में बेहतर प्रतिस्पर्धी स्थिति में लाती है। इसके अनुसार सरकार, स्वास्थ्य तथा शिक्षा जैसे क्षेत्रों में क्लाउड कंप्यूटिंग के लिए आनेवाले दिनों में बड़ी संभावनाएं हैं और यह प्रणाली वहां बड़े बदलावों की वाहक बन सकती है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि क्लाउड कंप्यूटिंग प्रणाली के बढ़ते असर के साथ साथ सुरक्षा, डेटा की गोपनीयता व रिकवरी जैसी चुनौतियों पर ध्यान दिए जाने की जरूरत है। क्लाउड कंप्यूटिंग प्रणाली में ग्राहकों को वेब आधारित एप्लिकेशंस उनकी जरूरतों व मांग के हिसाब से उपलब्ध कराए जाते हैं और उन्हें सर्वर आदि से मुक्ति मिल जाती है।