इस साल रिकॉर्ड अनाज उत्पादन का अनुमान

सरकार ने देश में इस साल रिकॉर्ड 8.147 करोड़ टन गेहूं उत्पादन की उम्मीद जताई है और उसका मानना है कि इसका सकारात्मक असर आर्थिक परिदृश्य पर पड़ेगा। सरकार के दूसरे अग्रिम अनुमानों के अनुसार 2010-11 फसल वर्ष में गेहूं उत्पादन 8.147 करोड़ टन रहेगा जो रिकॉर्ड है।

इसी तरह आलोच्य वर्ष में कुल खाद्यान्न उत्पादन छह फीसदी बढ़कर 23.207 करोड़ टन होने का अनुमान है। वर्ष 2009-10 में यह आंकड़ा 21.82 करोड़ टन था। बेहतर खाद्यान्न उत्पादन से देश की आर्थिक वृद्धि दर को गति मिलने की उम्मीद है क्योंकि सरकार ने कल, मंगलवार को ही कहा था कि खेतीबाड़ी क्षेत्र के बेहतर प्रदर्शन के चलते आर्थिक वृद्धि दर 8.6 फीसदी रहेगी।

अग्रिम अनुमानों के हवाले से सूत्रों ने कहा कि इस दौरान दलहन व कपास उत्पादन भी क्रमशः 1.651 करोड़ टन और 3.39 करोड़ गांठ रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *