पूंजी बाजार नियामक संस्था, सेबी देश में वित्तीय शिक्षा और निवेश का हुनर सिखाने के लिए व्यापक अभियान शुरू करने जा रही है। शुरुआत वह देश के पश्चिमी भाग से करेगी। इसके लिए वह निवेश व वित्तीय शिक्षा में पारंगत 40 लोगों का चयन कर चुकी है जिन्हें उसने रिसोर्स परसन (आरपी) का नाम दिया है। इनमें से कई मान्यता प्राप्त फाइनेंशियल प्लानर हैं और महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश व गोवा में रहते हैं। सेबी की योजना इन लोगों के जरिए आबादी के व्यापक हिस्से तक पहुंचने की है।
गुरुवार को इस योजना का ब्योरा पेश करते हुए सेबी ने कहा कि उसके लक्षित समुदाय में नौकरीपेशा लोग, गृहणियां, युवा निवेशक, स्कूली विद्यार्थी, मध्यम आय के लोग और स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) तक आते हैं। इन्हें वह कार्यशालाओं या वर्कशॉप के जरिए वित्तीय योजना, निवेश योजना और वित्तीय शिक्षा व साक्षरता से लेकर रिटायरमेंट की प्लानिंग तक का पाठ पठाएगी।
फिलहाल देश के पश्चिमी राज्यों का कोई भी समूह अगर इस सिलसिले में वर्कशॉप आयोजित करना चाहता है कि वह सीधे अपने इलाके के आसपास के आरपी से संपर्क कर सकता है जिनके नाम, ई-मेल व मोबाइल नंबर समेत पूरी सूची सेबी की वेबसाइट पर दी गई है। इसके अलावा वह सेबी के अहमदाबाद स्थित क्षेत्रीय दफ्तर और बांद्रा कुरला कॉम्प्लेक्स स्थित मुख्यालय पर इन पतों पर ई-मेल सकता है – sebiwro@sebi.gov.in और feprogram@sebi.gov.in या bhartendrakg@sebi.gov.in।
नोट करने की बात यह है कि इन वर्कशॉप में शिरकत करने वालों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। इनके आयोजन या आरपी के खर्च और शिक्षण सामग्री का सारा खर्च सेबी वहन करेगी। सेबी ने एक आधिकारिक वक्तव्य में कहा है कि अभी तो 40 आरपी के साथ देश के पश्चिमी भाग से शुरूआत की जा रही है। लेकिन उसकी कोशिश इस मुहिम को देश के बाकी हिस्सों तक भी पहुंचाने देने की है। इसके लिए आरपी को विकसित करने पर काम चल रहा है।
अगर किसी व्यक्ति को लगता है कि वह निवेश शिक्षा के लिए रिसोर्स परसन बन सकता है और इस काम में उसकी दिलचस्पी है तो वह सीधे एनआईएसएम (नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सिक्यूरिटीज मार्केट्स) की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। आरपी से संबंधित दिशानिर्देश व फॉर्म वगैरह भी ऑनलाइन यहां से हासिल किए जा सकते हैं।