बीमा नियामक संस्था, आरआरडीए (इरडा) ने आम अवाम को आगाह किया है कि वह ऐसे जालसाज लोगों से सावधान रहे जो खुद को इरडा का प्रतिनिधि बताकर उन्हें बीमा पॉलिसियां बेचने की कोशिश कर रहे हैं। इस बारे में इरडा ने एक पब्लिक नोटिस जारी की है। नोटिस में कुछ ऐसे मामलों के सामने आने का जिक्र किया गया है कि जिसमें लोगों को इरडा का प्रतिनिधि बताकर फोन किया गया और उन्हें विभिन्न बीमा कंपनियों की पॉलिसियां बेचने की पेशकश की गई। ऐसी पॉलिसियों के साथ स्कॉलरशिप जैसी सुविधाएं तक जुड़ी होने का झांसा दिया गया।
लेकिन इरडा ने स्पष्ट किया है कि वह एक नियामक संस्था है और किसी भी तरह के बीमा या वित्तीय उत्पाद को सीधे या किसी प्रतिनिधि के माध्यम से बेचने के साथ उसका कोई लेना-देना नहीं है। अगर कोई व्यक्ति ऐसे तथाकथित प्रतिनिधि के साथ कोई सौदा करता है तो इसके लिए खुद वह जिम्मेदार होगा। इसके लिए वह इरडा को दोषी नहीं ठहरा सकता।
बीमा नियामक संस्था ने आम लोगों से कहा है कि कोई व्यक्ति अगर खुद को इरडा का प्रतिनिधि बताकर उन्हें पॉलिसी बेचने की कोशिश करता है तो उन्हें फौरन इसकी रिपोर्ट स्थानीय पुलिस थाने में करनी चाहिए। पब्लिक नोटिस में कहा गया है कि आईआरडीए (इरडा) संसद के कानून के तहत बनाई गई नियामक संस्था है जिसका काम पॉलिसीधारकों के हितों की हिफाजत करना, बीमा उद्योग को नियंत्रित करना और उसके व्यवस्थित विकास को बढ़ाना व सुनिश्चित करना है। पॉलिसियां बेचने के साथ दूर-दूर तक उसका कोई वास्ता नहीं है।