स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज (बीएसई कोड – 532374, एनएसई कोड – STRTECH) में इधर एक तरह की चाल बनती हुई नजर आ रही है। हालांकि पिछले ही महीने 3 अगस्त को उसने 124.20 रुपए पर 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर हासिल किया है। इस समय गिरकर 99.95 रुपए पर आ गया है। लेकिन बाजार के जानकारों के मुताबिक इसमें फिर हलचल बढ़ने जा रही है और यह 130 रुपए तक जा सकता है। यह अनिल अग्रवाल से जुड़ी वेदांता समूह की कंपनी है। पावर कंडक्टर और ऑप्टिकल फाइबर केबल बनाती है। इनका इस्तेमाल बिजली व टेलिकॉम क्षेत्र में होता है और ये दोनों ही क्षेत्र बराबर बढ़ रहे हैं और बढ़ते ही रहेंगे।
कंपनी बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए ऑप्टिकल फाइबर से लेकर पावर कंडक्टर की क्षमता बढ़ाने के काम में लगी है। क्षमता विस्तार पर वह करीब 400 करोड़ रुपए खर्च करेगी। कंपनी के पास इस समय 2600 करोड़ रुपए के ऑर्डर हैं। इसका 70 फीसदी हिस्सा बिजली क्षेत्र से आया है। उसकी मुख्य ग्राहक अभी तक सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियां रही हैं। लेकिन धीरे-धीरे वह निजी क्षेत्र को भी अपने दायरे में ले रही है।
कंपनी ने वित्त वर्ष 2009-10 में 2431.63 करोड़ रुपए की आय पर 246.07 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था। चालू वित्त वर्ष में जून 2010 की पहली तिमाही में उसकी आय 491.76 करोड़ रुपए और शुद्ध लाभ 55.58 करोड़ रुपए रहा है। कंपनी का ठीक पिछले बारह महीने (टीटीएम) का ईपीएस (प्रति शेयर लाभ) 7.19 रुपए है। उसके शेयर की बुक वैल्यू 26.42 रुपए है। इस तरह शेयर इस समय बुक वैल्यू से 3.78 गुना और ईपीएस से 13.9 गुना चल रहा है। लेकिन अगर साल भर का नजरिया रखें तो वित्त वर्ष 2011-12 में इसका ईपीएस 9.3 रुपए होगा। वह भी तब पहले जारी किए वारंटों के शेयर में बदलने से इक्विटी बढ़ चुकी है। भावी संभावना के आधार पर ही शेयर के 130 रुपए तक जाने का आकलन किया गया है।
बाकी चर्चा-ए-खास यह है कि आज विंडसर मशीन में बड़ी हलचल की संभावना है। शुक्रवार को यह बीएसई में 2.39 फीसदी बढ़कर 72.75 रुपए पर बंद हुआ था। आज काफी बढ़कर खुलने की उम्मीद है। असल में इसमें हफ्ते-दस दिन में ही 6 लाख शेयरों की बल्क डील होनेवाली है, वह भी 130 रुपए पर। इसलिए अभी तो फौरन यह 80 रुपए तक जा सकता है और निकट भविष्य में 135 रुपए तक। आगे भी काफी बढ़त की गुंजाइश है। एक ऑपरेटर ने बताया है कि आज भी वीसा स्टील में इंट्रा-डे 3-4 फीसदी फायदे की उम्मीद है। शुक्रवार को इसमें 5.15 फीसदी की बढ़त दर्ज की जा चुकी है।