हीरों की खदानें भले ही अफ्रीकी देशों, आस्ट्रेलिया, कनाडा और रूस में हों, लेकिन दुनिया के हर 11 हीरों में से नौ को तराशने और पॉलिश करने का काम सूरत में होता है। सूरत का हीरा उद्योग 65,000 करोड़ रुपए का है। वहां इसकी करीब 4500 इकाइयां हैं। दुनिया में रफ डायमंड की 70-80 सप्लाई डी बीयर्स, अलरोसा, रियो टिन्टो व बीएचपी बिलिटन जैसी अंतरराष्ट्रीय खनन कंपनियां करती हैं। इसमें अकेले डी बीयर्स का हिस्सा 45-50 फीसदी है। सूरत की इकाइयों को रफ डायमंड एंटवर्प (बेल्जियम) व दुबई से बिचौलियों के जरिए मिलता रहा है। लेकिन अब वहां की 500 इकाइयों ने इसके लिए सूरत डायमंड सोर्सिंग इंडिया लिमिटेड (एसडीएसआईएल) नाम की नई कंपनी बना ली है।
2010-08-20