ऑलकार्गो ग्लोबल लॉजिस्टिक्स (बीएसई कोड-532749) का शेयर बहुत सस्ता तो नहीं कहा जा सकता क्योंकि इसकी बुक वैल्यू 70.74 रुपए है जबकि शेयर का भाव इस समय बीएसई में 170 रुपए तो एनएसई में 170.45 रुपए चल रहा है। यानी बुक वैल्यू से करीब 2.40 गुना। लेकिन पी/ई अनुपात के लिहाज से देखें तो यह अपनी समकक्ष कंपनियों – ब्लू डार्ट और गति से अपेक्षाकृत सस्ता है। इसका पी/ई अनुपात 21.23 है तो ब्लू डार्ट का 30.41 और गति का 24.68। ऑलकार्गो 1993 में बनी कंपनी है और इसे लॉजिस्टिक्स क्षेत्र में भारत की पहली बहुराष्ट्रीय कंपनी कहा जाता है।
कंपनी इधर अपने मुंदरा कंटेनर फ्रेट स्टेशन (सीएफएस) को अपग्रेड कर रही है। अभी इस सीएफएस पर एक वेयरहाउस है। वह वहां दो नए वेयरहाउस बना रही है। इससे निर्यात के लिए माल भेजने की उसकी प्रति माह क्षमता 4100 टीईयू (ट्वेंटी-फूट इक्विवैलेंट यूनिट) से बढ़कर 7700 टीईयू हो जाएगी। कंपनी मशीनें व उपकरण किराए पर देने से लेकर प्रोजेक्ट लॉजिस्टिक्स की भी सेवाएं उपलब्ध कराती है। उसका वित्त वर्ष कैलेंडर वर्ष के हिसाब से चलता है। 2009 में उसने 515.70 करोड़ रुपए की आय पर 98.75 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था। मार्च 2010 की तिमाही में उसने 164.02 करोड़ रुपए की आय पर 28.49 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया है। कंपनी के समेकित नतीजों में आय और मुनाफा कई गुना ज्यादा है। उसका ठीक पिछले 12 महीनों (टीटीएम) का ईपीएस 8.01 रुपए है। कंपनी के शेयर का अंकित मूल्य 2 रुपए है।
कंपनी परिचालन लाभ मार्जिन (ओपीएम) और शुद्ध लाभ मार्जिन (एनपीएम) में ब्लू डार्ट व गति से बेहतर स्थिति में है। इसका ओपीएम 28.55 फीसदी और एनपीएम 17.37 फीसदी है, जबकि ब्लू डार्ट के ये अनुपात क्रमशः 14.96 फीसदी व 9.24 और गति के ये अनुपात क्रमशः 10.71 फीसदी व 2.17 फीसदी हैं। कंपनी की 24.97 करोड़ रुपए की इक्विटी में प्रवर्तकों की हिस्सेदारी 69.83 फीसदी है, जबकि एफआईआई के पास कंपनी के 9.43 फीसदी और डीआईआई के पास 4.17 फीसदी शेयर हैं। उसके कुल शेयरधारकों की संख्या केवल 4896 है। बड़े शेयरधारकों में एसबीआई म्यूचुअल फंड, सिटीग्रुप ग्लोबल और ब्लैकस्टोन जीपीवी शामिल हैं।
कंपनी के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक शशि किरन शेट्टी हैं। कंपनी के आठ सदस्यीय बोर्ड में चार स्वतंत्र निदेशक हैं। प्रबंधन टीम की संरचना को देखकर लगता है कि कंपनी ने कॉरपोरेट गवर्नेंस और कुशलता का अच्छा ख्याल रखा है। देश में इंफ्रास्ट्रक्चर की बढ़ती जरूरतों के मद्देनजर ऑलकार्गो एक संभावनामय और मजबूत कंपनी लगती है।
बाकी बस इतना-सा कि सफारी इंडस्ट्रीज पर थोड़ी नजर रखिएगा। कल यह 20 फीसदी बढ़कर 79.20 रुपए पर पहुंचा तो इस पर ऊपरी सर्किट ब्रेकर लग गया। कंपनी वित्तीय लिहाज से भी ठीकठाक लगती है। लेकिन पीछे भागने की जरूरत नहीं है क्योंकि इसका शेयर 24 रुपए से बढ़ते-बढ़ते अब तक काफी बढ़ चुका है।
Have u seen tide water recomm by me at 6000/- around ;up 20% today @ 8430/- , find out the buzz.
Also recomm Andrew Yule, Scooters India, Madras Fertilisers, Orissa Minerals Development Company Ltd(even @ Rs 21,000/- per share).
Therefore, please bring some virgin stories , like these……………………