देश के अग्रणी स्पॉट एक्सचेंज एनएसईएल पर ई-गोल्ड और ई-सिल्वर के सौदों से स्टोरेज सरचार्ज वापस ले लिया गया है। एक्सचेंज के एक सर्कुलर के अनुसार एक अगस्त से ई-गोल्ड व ई-सिल्वर में सौदा करनेवाले कारोबारियों व निवेशकों को कोई सरचार्ज नहीं देना पड़ेगा।
एक्सचेंज ने डिपॉजिटरी पार्टिसिपेंट्स को भी आदेश दिया है कि वे डीमैट वाले ई-गोल्ड और ई-सिल्वर के सौदों पर कोई सरचार्ज न वसूलें। एक्सचेंज की इस पहल से कारोबारियों और निवेशकों का सालाना मेंटेंनेस खर्च शून्य हो जाएगा। गौरतलब है कि इस चार्ज में पिछले महीने एक्सचेंज ने 50 फीसदी तक की कटौती की थी और इसे ट्रेडरों व निवेशकों का काफी समर्थन मिला था।
सर्कुलर में उम्मीद जताई गई है कि सदस्यों और उनके ग्राहकों को इस पहल से फायदा होगा और वे अपने पोर्टफोलियो को बेझिझक विविधीकृत कर सकते हैं।