जीएमआर इंफ्रास्ट्रक्चर का एक रुपए का शेयर अभी बीएसई में 55.35 रुपए और एनएसई में 55.40 रुपए चल रहा है। वित्त वर्ष 2009-10 के नतीजों के मुताबिक उसकी प्रति शेयर कमाई (ईपीएस) महज 4 पैसे है। इस आधार पर उसका पी/ई अनुपात 691.88 निकलता है। फिर भी इसमें तूफान के आसार हैं। एनएसई में कल इसके 30.52 लाख शेयरों में सौदे हुए हैं, जबकि बीएसई में औसत से थोड़ा-सा ज्यादा 4.44 लाख शेयरों में। जानकार बताते हैं कि यह आज बढ़कर 58 रुपए के ऊपर खुल सकता है।
असल में कंपनी को बड़ा ऑर्डर मिलनेवाला है। साथ ही एक प्रमुख एफआईआई इस शेयर को बटोरने में जुट गया है। इस आधार पर कहा जा रहा है कि अगर यह एक बार 58 रुपए तक पहुंच गया तो 69 रुपए का धड़ाधड़ बढ़ सकता है। कंपनी ने 2009-10 में 169.36 करोड़ रुपए की आय पर 13.45 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया है। वैसे, कंपनी का परिचालन लाभ मार्जिन (ओपीएम) 40.10 फीसदी है, जबकि सरकारी कंपनी एनटीपीसी का ओपीएम 25.87 फीसदी है।
जीएमआर इंफ्रा की इक्विटी 366.74 करोड़ रुपए है। इसमें प्रवर्तकों की हिस्सेदारी 74.95 फीसदी, एफआईआई की 8.94 फीसदी और डीआईआई की 8.23 फीसदी है। इस तरह कंपनी का फ्लोटिंग स्टॉक (प्रवर्तकों के हिस्से से बचे शेयर) केवल 25.05 फीसदी शेयर पूंजी का है। इसलिए थोड़ी-सी हलचल भी इसमें ज्यादा लहर पैदा करती है।
हमने 27 अप्रैल को जब एलनेट टेक्नोलॉजीज खरीदने की सिफारिश की थी, तब बीएसई में इसका भाव 61,80 रुपए था। कल यह 61.75 रुपए पर बंद हुआ है। यानी शेयर जस का तस ठंडा पड़ा है। लेकिन जानकारों के मुताबिक इस हफ्ते यह 80 रुपए तक का सफर तय कर सकता है। आईडीबीआई और बॉम्बे डाईंग जैसे शेयर आप बराबर होल्ड किए रहें। बॉम्बे डाईंग 600 रुपए के ऊपर जाएगा। आईडीबीआई सरकार से 3000 करोड़ रुपए मिलने के बाद जल्दी ही 140 रुपए के ऊपर पहुंचनेवाला है। सीमेंस में खरीदारी जारी है। रिलायंस इंडस्ट्रीज जल्दी ही 1400 रुपए की मंजिल छूने जा रहा है।