आईडीबीआई म्यूचुअल फंड अपने निवेशकों का आधार बढ़ाने के लिए ग्रामीण व कस्बाई इलाकों पर केंद्रित करेगा। इन इलाकों से वह 5 फीसदी नए निवेशक जोड़ना चाहता है। आईडीबीआई म्यूचुअल फंड को चलानेवाली एसेट मैनेजमेंट कंपनी के प्रबंध निदेशक व सीईओ कृष्णमूर्ति विजयन ने एक समाचार एजेंसी को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि हम समूचे देश में अपने निवेशक बनाना चाहते हैं। हम समझते हैं कि हमारी कामयाबी इस बात पर निर्भर करेगी कि हम टियर-2 व टियर-3 शहरों के अलावा कितनी दूर तक फैल पाते हैं, खासकर कस्बाई व ग्रामीण इलाकों में।
उनका कहना था कि अभी जो लोग म्यूचुअल फंड उद्योग से नहीं जुड़े हैं, उनकी संख्या बहुत-बहुत ज्यादा है। अगर हम इनमें से 5 फीसदी लोगों को भी जोड़ पाते हैं तो यह मौजूदा बाजार में 5 फीसदी हिस्सा हासिल करने से कहीं ज्यादा बडी उपलब्धि होगी।