आंध्र प्रदेश के मशहूर तिरुपति मंदिर ने पहली बार अपना 1075 किलोग्राम सोना भारतीय स्टेट बैंक के पास जमा कराया है। अगर सोने का मूल्य प्रति दस ग्राम 18,000 रुपए ही मानें तो इस सोने की कीमत आज की तारीख में 953.50 करोड़ रुपए है। मंदिर को चलानेवाले ट्रस्ट, तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम का कहना है कि बैंक के पास रखने से एक तो उनका सोना सुरक्षित हो गया है, दूसरे बेकार पड़े रहने के बजाय इस पर उन्हें अब कुछ न कुछ आय बराबर मिलती रहेगी।
2010-05-26