फरवरी 2010 तक देश भर में किसानों को 3.08 लाख करोड़ रुपए का कर्ज दिया गया है। इस तरह सरकार ने कृषि क्षेत्र के लिए वित्त वर्ष 2009-10 में तय किए गए कर्ज वितरण के लक्ष्य का तकरीबन 95 फीसदी हिस्सा पूरा कर लिया है। कृषि मंत्रालय की तरफ से दी गई जानकारी में बताया गया गया है कि पूरे वित्त वर्ष के लिए कृषि ऋण का लक्ष्य 3.25 लाख करोड़ रुपए था।
अभी तक बांटे गए 3,08,320 करोड़ रुपए के कर्ज में से को-ऑपरेटिव बैंकों ने 52,282 करोड़, वाणिज्यिक बैंकों ने 2,26,045 करोड़ और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों ने 29,993 करोड़ रुपए बांटे हैं। इसमें को-ऑपरेटिव बैंकों के लिए निर्धारित लक्ष्य 45,000 करोड़ रुपए का था। इस तरह वे लक्ष्य को फरवरी में ही पार कर चुके हैं, जबकि दूसरे बैंक थोड़ा पीछे हैं। लेकिन मंत्रालय ने भरोसा जताया है कि अब तक 100 फीसदी लक्ष्य हासिल हो चुका होगा। उसे अभी तक मार्च 2010 में बांटे गए कृषि ऋण के अंतिम आंकड़े नहीं मिले हैं।
चालू वित्त वर्ष 2010-11 में कृषि कर्ज का लक्ष्य 3.75 लाख करोड़ रुपए का है। मंत्रालय के मुताबिक फरवरी 2010 तक देश भर में 9.06 करोड़ किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए जा चुके हैं।