ऑपरेटरों की खरीद चालू आहे

वैश्विक बाजार के असर से हमारे शेयर बाजार रोज नीचे ही नीचे जा रहे हैं। लेकिन अर्थव्यवस्था के पहलू मजूबत हैं। इसलिए जी एस दामाणी जैसे तेजतर्रार ऑपरेटरों ने अच्छी संभावना वाले शेयरों पर निगाह जमा दी है और वे इनमें हर गिरावट पर अपनी खरीद बढ़ा रहे हैं। बाजार में अंदर की खबर रखनेवालों का कहना है कि ऐसे कुछ संभावनामय शेयर हैं – बॉम्बे डाईंग, सेंचुरी, आइडिया, भारती, टाटा स्टील, स्टरलाइट, आईडीबीआई, एसबीआई, एस्सार ऑयल और आईएफसीआई।

आईएफसीआई के बारे में कहा जा रहा है कि केंद्र सरकार जल्दी ही उसे 523 करोड़ रुपए के कर्ज से छुटकारा दिलाने का ऐलान कर सकती है। अनुमान है कि एक-दो महीनों में इसका शेयर 75 रुपए तक जा सकता है। एलआईसी इस समय शिपिंग कॉरपोरेशन, मारुति, आरआईएल व एसबीआई में अच्छी खरीद कर रहा है। इसके अलावा जिन शेयरों पर बड़े ऑपरेटरों की नजर है, वे हैं – जेपी एसोसिएट्स, एचडीआईएल, डीएलएफ, सुजलॉन, एनएचपीसी, सनफार्मा, इंडियन ऑयल, एचपीसीएल और बीपीसीएल।

बाजार के सूत्रों का कहना है कि दुनिया के बाजारों की गिरावट भले ही जारी रहे। लेकिन भारतीय बाजार दो-चार दिनों में ही इसके असर से उबर जाएंगे और मजबूती का सिलसिला फिर से चालू हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *