धुना गया डेन नेटवर्क्स अब उठेगा

बजट के बाद बाज़ार को सबसे बड़ा झटका। सेंसेक्स 1.03 फीसदी तो निफ्टी 1.06 फीसदी नीचे। वजह कोई खास नहीं। फिर भी बताते हैं कि बाज़ार को ब्याज दरें न घटने का भरोसा हो चला है। दूसरे, मॉरगन स्टैनले और एचएसबीसी ने कहा है कि नए साल में भारतीय अर्थव्यवस्था के बढ़ने की दर घट जाएगी। लेकिन असली खेल यह है कि छोटे-बड़े सभी निवेशक ज़रा-सा बढ़ने पर मुनाफा काटने में जुट जा रहे हैं। आज थोक महंगाई के आंकड़े बाज़ार को नरम-गरम कर सकते हैं।

कल एफआईआई ने कैश बाज़ार में शुद्ध रूप से 303.83 करोड़ रुपए की खरीद है, जबकि डीआईआई की शुद्ध बिक्री 434.38 करोड़ रुपए की रही। कैश बाज़ार का कुल वोल्यूम कल एनएसई में 9228.56 करोड़, बीएसई में 1688.31 करोड़ और एमसीएक्स-एसएक्स का महज 34.62 लाख रुपए रहा है। साफ है कि संस्थागत निवेशकों का हिस्सा शेयर बाज़ार के कुल कैश वोल्यूम में पांच फीसदी के आसपास है। मतलब, बाकी 85 फीसदी खेल दूसरे खिलाड़ियों का है। इनको समझे बगैर हम पूरे बाज़ार का चरित्र नहीं समझ सकते। वैसे, डेरिवेटिव सौदों में एफआईआई का ओपन इंटरेस्ट एनएसई में कल कारोबार की समाप्ति पर 1,00,023.41 करोड़ रुपए का रहा है।

निफ्टी की गति

पिछला बंद कल का उच्चतम कल का न्यूनतम कल का बंद समर्थन/बाधा
5914.10 5893.85 5842.25 5851.20 5830/5920

 
डेन नेटवर्क्स देश की प्रमुख केबल टीवी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी है। कल ही कंपनी के आईपीओ में हुई गड़बड़ी पर सेबी का कन्सेंट ऑर्डर भी आया है और मामले को 4.93 करोड़ रुपए लेकर रफादफा कर दिया गया है। कंपनी का धंधा भी दुरुस्त चल रहा है। हां, शेयर जरूर थोड़ा महंगा है। 50.43 के पी/ई पर ट्रेड हो रहा है। वैसे, पिछले दस दिनों में उसे जमकर बेचा गया है। इसके चलते वह 216 से गिरते-गिरते 184 तक जा चुका है। कल बीएसई में मामूली अंतर के साथ 187.30 रुपए और एनएसई में 186.35 रुपए पर बंद हुआ। लेकिन अब इसे यहां से उठना है। कुछ दिन में यह 195 रुपए तक जा सकता है। यानी, चार फीसदी से ज्यादा रिटर्न की गुंजाइश। फिर भी 182 रुपए पर स्टॉप लॉस लगाकर चलें।

डेन नेटवर्क्स (बीएसई 533137, एनएसई – DEN)

कल का बंद भाव 52 हफ्ते का उच्चतम 52 हफ्ते का न्यूनतम भावी उम्मीद अपेक्षित रिटर्न
187.30 रुपए 238.35 रुपए 88.15 रुपए 195 रुपए +4.11%

(भाव बीएसई के)

डिस्क्लेमर: शेयर बाजार के निवेश में सबसे ज्यादा रिस्क है। इसलिए निवेश का फैसला काफी सोच-विचार और रिसर्च के बाद ही करें। आपके निवेश के लिए हम किसी भी रूप में जिम्मेदार नहीं होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *