ग्लेनमार्क फार्मा पकड़ेगा नई चोटी

बाजार पर गिरावट की हल्की-सी मार पड़ने लगी है। आज जनवरी में उद्योग की विकास दर कितनी बढ़ी, इसे बतानेवाले औद्योदिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) के आंकड़े आएंगे और गुरुवार को फरवरी में रही थोक मूल्य सूचकांकों पर आधारित मुद्रास्फीति के। इनसे हफ्ते भर बाद ब्याज दरें घटाने का माहौल बन सकता है। हालांकि रिजर्व बैंक गवर्नर डी. सुब्बाराव फिलहाल ऐसे किसी मूड में नहीं लगते। निफ्टी ने कल 5970 की बाधा तोड़ने की कोशिश की। मगर कामयाब नहीं हुआ। आज का शुरुआती रुख बढ़ने का है। अगली बाधा 6018 पर दिख रही है।

एफआईआई ने कल भी खरीद का सिलसिला बनाए रखा। उनकी शुद्ध खरीद 988.22 करोड़ रुपए की थी। दूसरी तरफ लगातार बिकवाली पर उतारू घरेलू निवेशक संस्थाओं (डीआईआई) ने शुद्ध रूप से 786.58 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। एक बात साफ है कि एफआईआई की खरीद बाज़ार की दशा-दिशा के लिए एकमात्र जिम्मेदार नहीं है। एफआईआई और डीआईआई से अलग भी कुछ उस्ताद हैं जिनकी मुठ्ठी में बाज़ार कैद है। कल ही एनएसई से इस महीने विदा हो रहे उसके प्रबंध निवेशक व सीईओ रवि नारायण ने इकनॉमिक टाइम्स को दिए गए एक इंटरव्यू में स्वीकार किया है कि हमारे शेयर बाज़ारों में कितने बड़े पैमाने पर इनसाइडर ट्रेडिंग चलती है।

निफ्टी की गति

शुक्र का बंद कल का उच्चतम कल का न्यूनतम कल का बंद समर्थन/बाधा
5945.70 5971.20 5930.35 5942.35 5920/5971

 
ग्लेनमार्क फार्मा है तो भारतीय दवा कंपनी है। लेकिन इसका तंत्र 65 देशों तक फैला है। कंपनी की विकास दर  अच्छी है। मुनाफा बढ रहा है। इसके एक रुपए के शेयर ने इसी साल 9 जनवरी को 552 रुपए पर 52 हफ्ते की चोटी हासिल की है। लेकिन अब 571 रुपए की नई चोटी की तरफ बढ़ रहा है। कल थोड़ी गिरावट के साथ यह बीएसई में 504.35 और एनएसई में 502.35 रुपए पर बंद हुआ। अगले पांच दिन में 525 और दस-पंद्रह दिन में 550 रुपए तक जा सकता है। यानी, चार से नौ फीसदी कमाने का मौका। नहीं तो दो-तीन महीने का धैर्य हो और इसके 571 रुपए तक पहुंचने का भरोसा हो तो पोजिशन ट्रेडिंग से इसमें 13.21 फीसदी कमाने की गुंजाइश है।

ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल्स (बीएसई 532296, एनएसई – GLENMARK)

शुक्र का बंद भाव 52 हफ्ते का उच्चतम 52 हफ्ते का न्यूनतम भावी उम्मीद अपेक्षित रिटर्न
504.35 रुपए 550.80 रुपए 286.40 रुपए 525 रुपए +4.09%

(भाव बीएसई के)

डिस्क्लेमर: शेयर बाजार के निवेश में सबसे ज्यादा रिस्क है। इसलिए निवेश का फैसला काफी सोच-विचार और रिसर्च के बाद ही करें। आपके निवेश के लिए हम किसी भी रूप में जिम्मेदार नहीं होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *