सुप्रीम कोर्ट का आदेश आते ही टेलिकॉम नियामक संस्था, भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) सक्रिय हो गई है। उसने शुक्रवार को देश के 22 सर्किलों में 2जी बैंड स्पेक्ट्रम की नीलामी के बारे में सभी संबंधित पक्षों की राय जानने के लिए में एक पूर्व-परामर्श पत्र जारी कर दिया। 3जी स्पेक्ट्रम की नीलामी से पहले भी ऐसा किया गया था।
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने याचिका संख्या 423/2010 और 10/2010 पर 2 फरवरी 2012 को सुनाए गए आदेश में ट्राई को निर्देश दिया है कि वह नीलामी द्वारा 22 सर्विस क्षेत्रों में 2-जी बैंड स्पेक्ट्रम के लाइसेंस और आवंटन के लिए ताजा सुझाव प्राप्त करें। कोर्ट जनवरी 2008 में पहले आओ, पहले पाओ की नीति के तहत जारी सारे 122 लाइसेंस रद्द कर दिए हैं।
इस मुद्दे पर ट्राई ने सभी पक्षों से से उनके सुझाव आमंत्रित किए गए हैं। वे अपने लिखित सुझाव 15 फरवरी 2012 तक भेज सकते हैं। ट्राई ने कहा कि इसकी समय सीमा नहीं बढ़ाई जाएगी।