उभरते बाजारों में निवेश करने वाले प्राइवेट इक्विटी (पीई) फंडों ने सबसे ज्यादा धन भारत और चीन में लगाया है। उभरते बाजारों में पीई निवेश में इन दो देशों की कुल हिस्सेदारी 68 फीसदी है।
इमर्जिंग मार्केट्स प्राइवेट इक्विटी एसोसिएशन द्वारा कराए गए अध्ययन के मुताबिक, इस साल जून तक के छह महीनों में दुनिया में हुए कुल पीई निवेश में चीन और भारत की हिस्सेदारी 68 फीसदी रही। जहां चीन में 5.8 अरब डॉलर का पीई निवेश हुआ, वहीं भारत ने 3.8 अरब डॉलर का पीई निवेश हासिल किया। इस अवधि में उभरते देशों में 14 अरब डॉलर से थोड़ा अधिक पीई निवेश किया गया।
जनवरी-जून अवधि में कुल पीई सौदों में भारत और चीन की हिस्सेदारी 54 फीसदी रही। अध्ययन में कहा गया है कि समीक्षाधीन अवधि में जहां चीन में 136 पीई सौदे हुए, वहीं भारत में 142 पीई सौदे दर्ज किए गए।
उभरते बाजारों में निवेश का लक्ष्य लेकर चल रहे पीई फंडों ने इस साल की पहली छमाही में कुल 22.6 अरब डॉलर जुटाए और साल के अंत तक यह राशि बढ़कर 40 अरब डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है।