विप्रो देगी तीन पर दो बोनस शेयर और 300% लाभांश

देश की तीसरी सबसे बड़ी साफ्टवेयर निर्यातक कंपनी विप्रो ने अपने शेयरधारकों को हर तीन पर दो नए शेयर बोनस के रूप में देने का एलान किया है। साथ ही वह दो रुपए अंकित मूल्य के शेयर पर प्रति शेयर 6 रुपए यानी 300 फीसदी का लाभांश देगी। इससे पहले इनफोसिस में बोनस देने की उम्मीद की जा रही थी। लेकिन उसने 300 फीसदी लाभांश देकर हाथ बांध लिए थे। अब विप्रो ने लाशांश के साथ बोनस देकर निवेशकों की वह चाहत पूरी कर दी है। नतीजों की घोषणा के बाद कंपनी का शेयर कल के बंद भाव 702.95 रुपए से ज एक समय 3.85 फीसदी उछलकर 728 रुपए पर चला गया था। हालांकि बाद मे नीचे आ गया।

विप्रो ने पूरे वित्त वर्ष 2009-10 में 27,124 करोड़ रुपए की आमदनी पर 4593 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया है और उसकी प्रति शेयर कमाई (ईपीएस) 31.52 रुपए हो गई है। उसकी आय पिछले वित्त वर्ष 2008-09 से 6 फीसदी और शुद्ध लाभ 18 फीसदी ज्यादा है। चौथी तिमाही की तिमाही की बात करें तो कंपनी की कुल 6451 करोड़ रुपए रही है जो पिछले वित्त की चौथी तिमाही से 8 फीसदी अधिक है। इस दौरान उसका शुद्ध लाभ 21 फीसदी बढ़कर 1209 करोड़ रुपए हो गया है।

इन नतीजों की घोषणा के बाद कंपनी के चेयरमैन अजीम प्रेमजी ने कहा कि कारोबार का माहौल सामान्य हो रह है। जून 2010 की मौजूदा तिमाही में उम्मीद है कि आईटी सेवाओं से कंपनी को होनेवाली आय 119 करोड़ डॉलर से 121.5 करोड़ डॉलर के बीच रहेगी। कंपनी के सीएफओ ने नतीजों पर संतोष जताया और कहा कि वेतन पर खर्च और रुपए की मजबूती के बावजूद हम अपना लाभ मार्जिन 0.6 फीसदी बढ़ाने में कामयाब रहे हैं। विप्रो के कर्मचारियों की संख्या अभी एक लाख आठ हजार 71 है, जिसमें से 5325 कर्मचारी चौथी तिमाही में जोड़े गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *