इंदौर से संचालित होनेवाला मध्य प्रदेश स्टॉक एक्सचेंज (एमपीएसई) करीब एक दशक के अंतराल के बाद 23 जुलाई से दोबारा अपनी कारोबारी गतिविधियां शुरू करने जा रहा है। एक्सचेंज के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी है।
एमपीसीई के निदेशक (ऑपरेशन) आशीष गोयल ने एक समाचार एजेंसी को बताया कि एमपीएसई के सदस्य 23 जुलाई से नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के प्लेटफॉर्म पर अपने नाम से कारोबार कर सकेंगे।
उन्होंने बताया कि एमपीएसई में करीब 10 साल से थमे कारोबार को शुरू करने के लिए एनएसई और बीएसई के साथ रणनीतिक भागीदारी वाले समझौतों पर दस्तखत किए गए हैं। इन समझौतों से एमपीएसई में सूचीबद्ध कम्पनियों के शेयरों का कारोबार दोनों प्रमुख स्टॉक एक्सचेंजों की स्वीकृत श्रेणी के तहत संभव हो सकेगा।