मध्य प्रदेश पुलिस ने राज्य में सक्रिय सात चिटफंड कंपनियों के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायतों पर एफआईआर दर्ज कर ली है और इन कंपनियों में से तीन के प्रबंधकों को गिरफ्तार भी कर लिया है। जहां ये कंपनियां ज्यादा सक्रिय थीं, वो इलाका वाणिज्य व उद्योग राज्यमंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पुश्तैनी चुनाव क्षेत्र में आता है।
भिंड के एसपी अनुराग ने समाचार एजेंसी ‘भाषा’ को बताया कि जिन चिटफंड कंपनियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है, उनमें पीएसीएल, केजीएन, सनशाइन लिमिटेड, सबेरा एग्रो और स्वर एग्रो शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि इनमें से तीन कंपनियों के प्रबंधकों को गिरफ्तार किया गया है और सभी के खिलाफ छानबीन चल रही है। समूचे ग्वालियर-चंबल संभाग में इन कंपनियों के खिलाफ लोगों ने, खासकर किसानों से धोखाधड़ी की शिकायतें की हैं। लेकिन भिंड में इन पर पहली बार कार्रवाई हुई है।