बॉम्बे हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दाखिल कर मांग की गई है कि चुनाव आयोग को मतदान के दौरान इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) में ‘नकारात्मक मतदान’ यानी गोपनीयता के साथ किसी भी उम्मीदवार को वोट नहीं देने के प्रावधान को शामिल करने का निर्देश दिया जाए।
ठाणे निवासी महेश बेडेकर ने पीआईएल दाखिल कर अदालत से अनुरोध किया है कि चुनावों के दौरान ‘नकारात्मक मतदान’ की गोपनीयता सुनिश्चित की जानी चाहिए क्योंकि मौजूदा नियमों में ऐसा नहीं हो रहा है।
याचिकाकर्ता ने अनुरोध किया कि इसकी शुरूआत फरवरी 2012 में होने वाले ठाणे नगर निगम चुनाव में पूरी गोपनीयता से ‘नकारात्मक मतदान’ की अनुमति के साथ की जा सकती है।
याचिकाकर्ता ने चुनाव कराने के नियमन, 1961 के नियम 49 (ओ) को इस आधार पर चुनौती दी है कि ‘मतदान की गोपनीयता’ नहीं रहती और यह बॉम्बे प्रोविजनल म्युनिसिपल कॉरपोरेशन (बीपीएमसी) कानून के चुनाव नियमों के नियम 18 का विरोधाभासी है।