4.86 करोड़ किसानों को फसल बीमा का फायदा

देश में पिछले दस सालों में 22,135 करोड़ रुपए के फसल बीमा दावों का निपटान किया गया है। इससे 4.86 करोड़ किसानों को लाभ मिला है। केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने 19 जनवरी 2012 तक उपबल्ध जानकारी के आधार पर बताया है कि फसल बीमा दावों में 4099 करोड़ रुपए के साथ आंध्र प्रदेश पहले नंबर पर रहा। इसके बाद गुजरात (3917 करोड़ रुपए), राजस्थान (2621 करोड़ रुपए), महाराष्ट्र (1873 करोड़ रुपए), बिहार (1794 करोड़ रुपए) और कर्नाटक (1635 करोड़ रुपए) का स्थान रहा।

मंत्रालय का कहना है कि राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना (एनएआईएस) के तहत 1999-2000 के रबी सीजन से 2009 के खरीफ सीजन तक 4.86 करोड़ किसानों को फसल बीमा का लाभ मिला है। इस बीमा निपटान से फायदा पानेवाले किसानों की संख्या के संदर्भ में 86.6 लाख लाभार्थी किसानों के साथ महाराष्ट्र सबसे आगे रहा। इसके बाद आंध्र प्रदेश (59.9 लाख), राजस्थान (52 लाख) कर्नाटक (44 लाख) और मध्यप्रदेश (43 लाख) का नंबर आता है।

मौजूदा वित्त वर्ष में इस योजना के तहत 330.8 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है। इसमें से अनुसूचित जाति उपयोजना के तहत 79.88 करोड रुपए और जनजातीय क्षेत्र उपयोजना के तहत 2.94 करोड़ रुपए की राशि निर्धारित की गई है।

1999-2000 के रबी सीजन में शुरू की गई इस योजना का उद्देश्य प्राकृतिक आपदाओं, कीटों और बीमारियों के कारण किसी भी अधिसूचित फसल के खराब होने की स्थिति में किसानों को बीमा व वित्तीय सहयोग प्रदान करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *