केवल बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में सूचीबद्ध कंपनी स्टाइलम इंडस्ट्रीज में कुछ तो खेल चल रहा है। कल इसका शेयर 40.95 पर बंद हुआ था। आज सुबह साढ़े नौ बजे के आसपास केवल दो शेयरों का सौदा हुआ और भाव गिरकर 39.20 पर आ गया। उसके बाद फिर अचानक 400 शेयरों का सौदा हुआ और भाव कूदकर 41.30 पर आ गए। इससे पहले बल्क सौदों में बडी डील 12 अप्रैल को एक लाख शेयरों की बिक्री की हुई थी, 37 रुपए के भाव पर। यह शेयर अक्टूबर तक 10-11 रुपए पर चल रहा था। उसके बाद यह उठना शुरू हुआ तो अब चार गुना ऊंचाई पर जा बैठा है। इसने 52 हफ्ते का शिखर 8 मार्च 2010 को 42.75 रुपए के भाव पर छुआ, जबकि आज से ठीक एक सास पहले 16 अप्रैल 2009 को यह 8.25 रुपए की तलहटी पर था। बीएसई के बी ग्रुप में शामिल इस शेयर का अंकित मूल्य 10 रुपए का है और इसका मार्केट लॉट एक शेयर का है। यानी, इसमें एक-एक, दो-दो शेयरों के सौदे हो सकते हैं।
बाजार में जोरदार चर्चा है कि यह शेयर अगले 12 महीनों में 150 रुपए तक जा सकता है। कंपनी इस बार 15 फीसदी (प्रति शेयर 1.50 रुपए) का डिविडेंड या लाभांश दे सकती है और उसका प्रति शेयर लाभ (ईपीएस) इस बार 9 रुपए हो सकता है। कंपनी इसी साल फरवरी में 75 पैसे प्रति शेयर का अंतरिम लाभांश घोषित किया है। इसे लंबे समय के निवेश के लिए बड़ा मुफीद शेयर माना जा रहा है।
यह चंडीगढ़ की कंपनी है और प्लास्टिक उत्पाद बनाती है। पहले इसका नाम गोल्डन लैमिनेट्स था। उसने पिछले वित्त वर्ष 2008-09 में 54.69 करोड़ रुपए की बिक्री पर 1.58 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था और उसका ईपीएस 2.16 रुपए था। दिसंबर 2009 की तिमाही में उसकी बिक्री 17.78 करोड़ और शुद्ध लाभ 80.80 लाख रुपए था। कंपनी में प्रवर्तकों की हिस्सेदारी 54.24 फीसदी है।