अक्षय तृतीया के ठीक पहले देश में सोने के भाव रिकॉर्ड ऊंचाई से थोड़ा नीचे आ गए हैं। मुंबई में 99.5 शुद्धता के सोना स्टैंडर्ड का भाव शनिवार को 110 रुपए गिरकर 18,125 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया। शुक्रवार को यह 18,325 रुपए प्रति दस ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था। इसी तरह 99.9 शुद्धता के सोने का भाव शुक्रवार के 18,415 रुपए से घटकर अब 18,305 रुपए प्रति दस ग्राम पर गया है।
व्यापारियों के अनुसार इस गिरावट की वजह स्टॉकिस्टों व सटोरियों की तरफ से की गई मुनाफावसूली है। साथ ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने के दाम नीचे आए हैं। असल में यूरो जोन में जिस तरह का ऋण संकट चल रहा है, उसमें निवेशक सोने को एक सुरक्षित निवेश मान रहे हैं। उनकी तरफ से आई खरीद के चलते ही सोने के भाव कल विश्व बाजार के साथ ही घरेलू बाजार में भी काफी बढ़ गए थे। लेकिन शनिवार को बढ़े हुए दामों पर बिकवाली हुई और नतीजतन भाव थोडा नीचे आ गए।
व्यापारियों का यह भी कहना है कि अक्षय तृतीया पर भारत में सोना-चांदी खरीदने की परंपरा रही है। इस मौके पर रविवार होने के बावजूद गोल्ड ईटीएफ की ट्रेडिंग के लिए बीएसई व एनएसई खुले रहेंगे। साथ ही कमोडिटी एक्सचेंज भी खुले रहेंगे। लेकिन आम ग्राहकों की तरफ से कम खरीदारी होने की उम्मीद है क्योंकि 15,000 रुपए से ज्यादा के भाव पर लोग कम ही खरीदारी करेंगे। हां, सांकेतिक रूप से लोग एक-दो ग्राम सोने की खरीदारी जरूर कर सकते हैं।