सोने का भाव मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में 18660 रुपए की नई ऊंचाई पर पहुंच गया। सोने (99.9 शुद्धता) के भाव में प्रति दस ग्राम 260 रुपए की तेजी दर्ज की गई। इसकी एक वजह शादी के सीजन के चलते स्टॉकिस्टों व ज्वैलरों की खरीद बताई जा रही है। दूसरी वजह यह बताई जा रही है कि शेयर बाजार में गिरावट के चलते बड़े निवेशक अपना पैसा अब सोने में लगा रहे हैं।
सोना जेवराती भी बढ़कर 18,510 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। वैसे वैसे दुनिया के बाजारों में भी सोना तेज है। सोमवार की शाम न्यूयॉर्क में सोने का भाव प्रति औंस 15.30 डॉलर बढ़कर 1192.30 डॉलर पर पहुंच गया था। चांदी में भी सोने जैसा रुझान दिख रहा है। चांदी हाजिर के भाव में प्रति किलो 135 रुपए बढ़े हैं। सोमवार को इसका भाव 29,245 रुपए प्रति किलो था, अब 29,389 रुपए प्रति किलो हो गया है।