शिवालिक बाईमेटल कंट्रोल्स का शेयर आज, गुरुवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में 12.20 फीसदी उछला है। दिन में यह 35.80 रुपए पर भी गया जो इसके 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर जो इसने 27 अप्रैल 2010 को हासिल किया था। वैसे, करीब दो महीने से इसमें इसी तरह ऊपर-नीचे हो रहा है। 5 अप्रैल को जब हमने इसकी चर्चा की थी, तब इसका भाव था 29.95 रुपए। उसी समय बाजार में सुगबुगाहट चल रही थी कि आर्सेलर मित्तल समूह इसमें इक्विटी हिस्सेदारी करनेवाला है। तब से अब तक यह शेयर कुल 19.5 फीसदी बढ़ चुका है। एक बार फिर जोरदार चर्चा उठी है कि पूरी डील पक्की हो चुकी है और एल एन मित्तल शिवालिक बाईमेटल कंट्रोल्स में प्रवर्तकों की पूरी की पूरी 61.52 फीसदी इक्विटी हिस्सेदारी खरीद रहे हैं और इसके लिए प्रति शेयर 66 रुपए का मूल्य देंगे। आज यह शेयर बीएसई में 34.95 रुपए पर बंद हुआ है।
सूत्रों का तो यहां तक कहना है कि अधिग्रहण की इस डील के लिए मर्चेंट बैंकर की नियुक्ति हो चुकी है। इस मर्चेंट बैंकर का मुख्यालय लंदन में है और इसका ताल्लुक सिटी बैंक से है। प्रवर्तकों की इक्विटी खरीदने का ओपन ऑफर दो महीने के भीतर आ सकता है। इस खबर की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं हो पाई है। हालांकि इन्ही चर्चाओं के बीच गुरुवार को इसका शेयर 12.20 फीसदी उछला है। यह बीएसई के बी ग्रुप का शेयर हैं और इसका अंकित मूल्य 2 रुपए है।
बता दें कि शिवालिक बाईमेटल देश में थर्मोस्टैटिक बाईमेटल, ट्राई-मेटल स्ट्रिप व कंपोनेंट बनानेवाली सबसे बड़ी कंपनी है। हिमाचल प्रदेश की इस कंपनी के प्रवर्तक एस एस संधू और उनका परिवार है। कंपनी की इक्विटी 3.84 करोड़ रुपए है जिसमें प्रवर्तकों की हिस्सेदारी 61.52 फीसदी है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2009-10 में दिसंबर की तिमाही में 19.83 करोड़ रुपए की बिक्री पर 1.35 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था। चौथी तिमाही में 21.58 करोड़ की बिक्री पर उसका शुद्ध लाभ 1.77 करोड़ रुपए रहा है। पूरे वित्त वर्ष 2009-10 में कंपनी की बिक्री 78.12 करोड़ रुपए और शुद्ध लाभ 5.69 करोड़ रुपए दर्ज किया गया है।
शिवालिक बाईमेटल की एक सहयोगी कंपनी है इन्नोवेटिव क्लैड सोल्यूशंस, जिसमें आर्सेलर मित्तल की एक सब्सिडियरी ने पहले ही 33 फीसदी इक्विटी लगा रखी है। इसी को आधार बनाकर एल एन मित्तल के साथ शिवालिक का सहयोग बढ़ता रहा है और अब सूत्रों पर यकीन करें तो मित्तल शिवालिक के अधिग्रहण की तैयारी कर चुके हैं।