पिंक पैंथर हॉलीवुड की फिल्म भी है, कार्टून कैरेक्टर भी। पिंक पैंथर-2 में ऐश्वर्या राय भी काम कर चुकी हैं। लेकिन शेयर बाजार की महफिलों में पिंक पैंथर का एक ही नाम है – केतन पारेख। केतन पारेख पर भले ही सेबी ने बैन लगा हो, लेकिन माना यही जाता है कि यह शख्स बाजार में किसी न किसी रूप में बराबर सक्रिय रहता है। केतन ने जितनी भी फर्में बनाईं, ज्यादातर के नाम में पैंथर शब्द रहता है। जैसे, पैंथर फाइनेंशियल्स, पैंथर इनवेस्टमेंट्स। वैसे, पिंक पैंथर सिक्यूरिटीज नाम की एक कंपनी नई दिल्ली के सैनिक फार्म की है जिसे रिजर्व बैंक से लेकर सेबी और कॉरपोरेट मामलात मंत्रालय तक ने ब्लैकलिस्ट कर रखा है।
2010-04-29