एनआरबी बियरिंग्स ने चूम ली चोटी

बाजार गिरावट के साथ खुला। लेकिन एनआरबी बियरिंग्स में सुबह से चाल दिख रही है। शुक्रवार को यह शेयर बीएसई में 83.80 रुपए पर बंद हुआ था। लेकिन आज खुला ही 2 रुपए बढ़कर 85.80 रुपए पर। फिर यह छलांग लगाकर 87.30 तक पहुंच गया जो पिछले 52 हफ्तों का उसका उच्चतम स्तर है। हालांकि बाद में थोड़ी गिरावट का रुख दिखाई दिया। कंपनी के शेयर का 52 हफ्तों का न्यूनतम स्तर 33.75 रुपए रहा है जो उसने 29 अप्रैल 2009 को छुआ था।

हाल ही में कंपनी की प्रेसिडेंट हर्षबीना झावेरी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि कंपनी का लक्ष्य कामकाज में सालाना 20 फीसदी वृद्धि का है। कंपनी इस साल अपनी स्थापित क्षमता का अधिकतम इस्तेमाल करेगी और अगले साल 2012 में निवेश किए जाएंगे। हर तीन साल पर कंपनी की योजना 100 करोड़ लगाने की है।

एनआरबी बियरिंग ने दिसंबर 2009 की तिमाही में 92.29 करोड़ रुपए की बिक्री की थी और उसका शुद्ध लाभ 6.60 करोड़ रुपए था। पिछले वित्त वर्ष 2008-09 में उसकी बिक्री 294.79 करोड़ और शुद्ध लाभ 4.26 करोड़ रुपए था। जाहिर है कंपनी के शु्द्ध लाभ में तेजी से सुधार आ रहा है। 2009-10 में कंपनी की बिक्री व शुद्ध लाभ दोनों ही शानदार रहने का अनुमान है। वह दिसंबर 2009 तक के नौ महीनों में 245 करोड़ रुपए की बिक्री हासिल कर चुकी है।

कंपनी ऑटोमोबाइल सेक्टर और औद्योगिक इस्तेमाल के लिए कई तरह की बियरिंग बनाती है। उसके ग्राहकों की सूची में बजाज ऑटो, हीरो होंडा, टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा जैसी नामी कंपनियां शामिल हैं। कंपनी अभी अपने उत्पादन का 15 फीसदी निर्यात करती है जिसे बढ़ाकर 20 फीसदी करने की योजना है। वह विदेश में वोल्वो, जेडएफ और डैमलर जैसी कंपनियों को माल सप्लाई करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *