एचबी एस्टेट चलेगा दुलकी चाल

एचबी एस्टेट डेवलपर्स हरियाणा की कंपनी है। नाम के अनुरूप इसका धंधा है। सोमवार को इसके शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में न बढ़े, न घटे। 73.30 रुपए तक उठने के बाद आखिर में शुक्रवार के बंद भाव 68.80 रुपए पर ही आकर टिक गए। बाजार में जरबदस्त चर्चा है कि एक जानामाना बड़ा ब्रोकरेज हाउस इसे खरीदने में लगा हुआ है। दूसरे, कुछ ट्रेडर्स ने इसमें शॉर्ट सेलिंग कर रखी है। कल यानी मंगलवार को वे इसे कवर की कोशिश में लगेंगे और पूरी संभावना है कि भरपूर खरीद का समर्थन पाकर यह शेयर खुले ही 73 रुपए के ऊपर। बीएसई में बी ग्रुप का शेयर है यह और इसका अंकित मूल्य 10 रुपए का है।

माना जा रहा है कि यह शेयर इस साल रीयल्टी सेक्टर का ब्लॉक बस्टर बन सकता है। हफ्ते-दो हफ्ते में यह 89 रुपए और तीन महीने में 135 रुपए तक जा सकता है। इस कंपनी में अच्छी धारणा के दो खास आधार हैं। एक तो इसमें गुड़गांव की जमीन के लिए ताज ग्रुप ऑफ होटल्स से टाई-अप किया है। दूसरे, यह पार्श्वनाथ डेवलपर्स से साथ मिलकर (फायदे में आधी-आधी साझीदारी) मोहाली में मैट्रिक्स मॉल बना रही है। संयुक्त उद्यम में जा रही है। पिछले वित्त वर्ष 2008-09 में इसने 17.40 करोड़ रुपए की आय पर 14.96 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था और इसकी प्रति शेयर कमाई (ईपीएस) 12.43 रुपए थी। जाहिर है, इस उद्योग में लाभ मार्जिन अच्छा-खासा होता है तो इसका भी शुद्ध लाभ मार्जिन 86 फीसदी रहा है।

कंपनी की 12.32 करोड़ रुपए की इक्विटी में प्रवर्तकों की हिस्सेदारी 63.01 फीसदी है। ललित भसीन इसके चेयरमैन हैं जो पूंजी बाजार व निवेश के विशेषज्ञ माने जाते हैं। बोर्ड के अन्य सदस्य भी काफी अनुभवी व रसूख वाले हैं। कंपनी 30 अप्रैल को वित्त वर्ष 2009-10 के सालाना वित्तीय परिणामों की घोषणा करेगी। कंपनी के नतीजे कैसे भी रहें, बाजार के जानकार बताते हैं कि यह शेयर नई चाल भरने की तैयारी कर चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *