सेरा सैनिटरीवेयर आज सुबह से ही गर्दन तानकर बढ़ रहा है। सुबह खुला तो शुक्रवार के बंद भाव 249.95 रुपए से थोड़ा गिरकर 249.50 रुपए पर। लेकिन 10 बजे तक 4 फीसदी बढ़त लेकर 260 रुपए तक जा पहुंचा। असल में आज कंपनी के चौथी तिमाही के नतीजे आनेवाले हैं और उम्मीद है कि उसका ईपीएस (प्रति शेयर लाभ) 32 से 34 रुपए हो जाएगा। अभी 2008-09 के नतीजों के आधार पर कंपनी का ईपीएस 21.15 रुपए है। बाजार में अनुमान है कि यह शेयर जल्दी ही 280 रुपए तक पहुंच जाएगा।
कंपनी ने वित्त वर्ष 2008-09 में 159.52 करोड़ रुपए की बिक्री पर 13.11 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था। दिसंबर 2009 में खत्म तिमाही में उसकी बिक्री 45.64 करोड़ और शुद्ध लाभ 5.23 करोड़ रुपए रहा है। जाहिर है कंपनी का लाभ मार्जिन काफी अच्छे स्तर पर है। यह गुजरात की कंपनी है और इसके चेयरमैन व प्रबंध निदेशक विक्रम सोमानी हैं। सेरा सैनिटरीवेयर का काफी जानामाना व स्थापित ब्रांड है।