ज़ेनसार टेक्नो में है काफी सारा सार

ज़ेनसार टेक्नोलॉजीज आरपीजी समूह की आईटी सलाह व सॉफ्टवेयर और बीपीओ सेवाओं से जुड़ी कंपनी है। कंपनी के चेयरमैन हर्ष गोयनका हैं। लेकिन उसका प्रबंधन वाइस चेयरमैन व सीईओ गणेश नटराजन के नेतृत्व में बनी बारह सदस्यों की टीम देखती है। इसके नीचे ग्यारह सदस्यों की प्रबंधन परिषद है। कंपनी ने अलग-अलग उद्योगों को दी जा रही सेवाओं के मुताबिक अपने कामकाज को पांच वर्टिकल सेगमेंट में बांटा है। नए वर्टिकल अप्रैल 2011 से काम करना शुरू कर देंगे।

इसके कर्मचारियों की संख्या 5500 से ज्यादा है और कामकाज अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी, स्वीडन, फिनलैंड, मध्य-पूर्व, दक्षिण अफ्रीका, सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया, चीन व जापान तक फैला हुआ है। कंपनी ने अक्टूबर 2010 में ही शांघाई (चीन) में अपना छठा ग्लोबल डिलीवरी सेंटर शुरू करने की घोषणा की है। यह सेंटर भारत व यूरोप में पहले से मौजूद डिलीवरी सेंटरों की कड़ी का अगला हिस्सा है।

इन सब बातों को किनारे रख अब देखते हैं कि जेनसार टेक्नोलॉजीज (बीएसई – 504067, एनएसई – ZENSARTECH) के स्टॉक की क्या स्थिति चल रही है। दस रुपए अंकित मूल्य का शेयर शुक्रवार को बीएसई में 162.25 रुपए और एनएसई में 164.70 रुपए पर बंद हुआ है। पूरे जनवरी माह में इसमें गिरावट का रुझान रहा है। इसलिए हो सकता है कि अभी थोड़ी और गिरावट आए। वैसे इसी बीच 14 जनवरी को यह 187.90 रुपए पर 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर भी बना चुका है। इसका 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर 135.80 रुपए का है जो इसने 31 मार्च 2010 को छुआ था।

कंपनी ने 17 जनवरी को दिसंबर 2010 तिमाही के नतीजे घोषित किए हैं। इसके अनुसार इस दौरान समेकित आधार पर कंपनी को 270.01 करोड़ रुपए की कुल आय पर 33.93 करोड़ रुपए का शुद्ध या कर-बाद लाभ हुआ है, जबकि इकलौते रूप (स्टैंड-एलोन) से कुल आय 155.12 करोड़ और शुद्ध लाभ 20.37 करोड़ रुपए रहा है। वैसे, कोई विद्वान जानकार मुझे यह तो बताए कि कंपनी के कौन-से नतीजे उसकी सही स्थिति को ज्यादा बेहतर तरीके से दिखलाते हैं – कंसोलिडेटेड या स्टैंड-एलोन। मुझे आपके जवाब का इंतजार रहेगा।

समेकित नतीजों के आधार पर कंपनी का टीटीएम (ठीक पिछले बारह महीनों का) शुद्ध लाभ 121.33 करोड़ रुपए है। इस तरह 43.28 करोड़ रुपए की इक्विटी (दस रुपए के शेयरों की संख्या 4.328 करोड़) उसका टीटीएम ईपीएस 28.03 रुपए निकलता है। साफ मतलब हुआ कि ज़ेनसार का शेयर इस समय मात्र 5.79 के पी/ई अनुपात पर ट्रेड हो रहा है। वैसे, सीएनआई रिसर्च के डाटा बैंक के अनुसार एकल आधार पर इसका टीटीएम ईपीएस 17.63 रुपए है और यह शेयर अभी 9.20 के पी/ई अनुपात पर ट्रेड हो रहा है। प्रति शेयर बुक वैल्यू 88.30 रुपए है। इस तरह कंपनी का शेयर बुक वैल्यू से मात्र 1.84 गुना चल रहा है। स्पष्ट है कि वित्तीय पहलू कंपनी में निवेश को फायदे का सौदा बता रहे हैं।

ब्रोकर फर्म एसएमसी ग्लोबल ने ताजा रिसर्च रिपोर्ट में ज़ेनसार टेक्नोलॉजीज को संभावनामय कंपनी माना है। कंपनी ने हाल ही में अमेरिका के पीएसआई होल्डिंग्स ग्रुप और उसकी सब्सिडियरियों का अधिग्रहण 6.6 करोड़ डॉलर के कैश सौदे में किया है। इससे उसके हाथ में आनेवाले बाजार का आकार बढ़ जाएगा। कंपनी कुछ नए उत्पाद व सेवाएं भी लाने की तैयारी में है। इसमें बीपीओ सेवाओं के लिए प्रोक्योरमेंट प्लेटफॉर्म शामिल है। कंपनी प्रबंधन को उम्मीद है कि चालू वित्त वर्ष 2010-11 में उसकी सकल आय 1100 करोड़ रुपए और शुद्ध लाभ 125 करोड़ रुपए रहेगा।

कंपनी की 43.28 करोड़ रुपए का इक्विटी का 47.64 फीसदी हिस्सा प्रवर्तकों के पास है, जबकि एफआईआई के पास इसके 6.43 फीसदी और डीआईआई के पास 2.34 फीसदी शेयर हैं। हां, एक जरूरी बात तो रह ही गई। कंपनी ने जुलाई 2006 में 2.60 रुपए प्रति शेयर का लाभांश दिया था। 2007 में लाभांश की दर 3.50 रुपए, 2008 में 3.80 रुपए, 2009 में 4.50 रुपए और 2010 में 5.50 रुपए रही है। लाभांश देनेवाली कंपनियां हमेशा निवेश के लिए अच्छी मानी जाती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *