भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) द्वारा एकत्रित आंकड़ों के अनुसार चालू वर्ष में अभी तक गेहूं की खरीद पिछले वर्ष की समान अवधि के मुकाबले एक तिहाई कम है। अभी तक 2.61 लाख टन गेहूं की खरीद हुई है। खाद्यान्नों की खरीद और वितरण करने वाली प्रमुख एजेंसी एफसीआई ने पिछले वर्ष की समान अवधि में 3.89 लाख टन गेहूं की खरीद की थी।
गेहूं की आवक अभी तक करीब 34 फीसदी घटकर 3.81 लाख टन रह गई जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 5.76 लाख टन थी। इस गेहूं की खरीद आमतौर पर 15 मार्च के बाद शुरू होती है और एक अप्रैल से इसमें तेजी आती है। यह खरीद जून तक चलती है।
सरकार ने 2010-11 के विपणन वर्ष (अप्रैल से जून) में 2.25 करोड़ टन गेहूं की खरीद की थी और उसे 2011-12 के विपणन वर्ष में 2.62 करोड़ टन का खरीद करने की उम्मीद है क्योंकि इस बार गेहूं का रिकॉर्ड उत्पादन हुआ है।