साधना का वक्त तो चंद दिन फुरसत
दोस्तों! आज, शनिवार से दस दिन की तीसरी विपश्यना साधना करने जा रहा हूं। 4 सितंबर को यह साधना शिविर खत्म होगा। इसलिए ट्रेडिंग बुद्ध का कॉलम 26 से 30 अगस्त (पांच दिन) और उसके बाद 3-4 सितंबर (दो दिन) नहीं आएगा। 2 सितंबर को बाज़ार गणेश चतुर्थी के मौके पर बंद है। कल रविवार को आनेवाला तथास्तु आज ही प्रकाशित किया जा रहा है, जबकि अगले रविवार का तथास्तु 4 सितंबर, बुधवार को दोपहर बाद आएगा।औरऔर भी