यूरिया व डीएपी, दोनों का उत्पादन लक्ष्य से कम
सितम्बर 2011 में यूरिया का उत्पादन लक्ष्य से 62,000 टन कम रहा है। लक्ष्य 18.28 लाख टन का था, जबकि उत्पादन लगभग 17.66 लाख टन का हुआ। इसी प्रकार डीएपी (डाई अमोनियम फॉस्फेट) का उत्पादन भी 97,000 टन कम रहा है। लक्ष्य 4.22 लाख टन का था, जबकि उत्पादन 3.25 लाख टन का ही हुआ है। रसायन व उर्वरक मंत्रालय की तरफ से बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, सितम्बर माह में विभिन्न राज्यों को लगभग 25.17औरऔर भी