चिड़िया-सा चुगना या शेर-सा शिकार
चिड़िया सूरज निकलने से पहले जग जाती है और दिन भर दाना या कीड़-पतंगे चुगती रहती है। तब जाकर कहीं उसका नन्हा-सा पेट भरता है। वहीं शेर देर से उठता और ज्यादातर सोता रहता है। बस, एकाध बार तगड़ा शिकार झपटकर मस्त रहता है। छोटे-मोटे ट्रेडरों और प्रोफेशनल ट्रेडरों में यही फर्क है। प्रोफेशनल ट्रेडर शेर की तरह पक्की रिसर्च करते हैं और दोपहर के आसपास लंबा शिकार कर मस्त हो जाते हैं। अब शुक्र का वार…औरऔर भी