देश के केंद्रीय विद्यालयों में जर्मन को तीसरी भाषा के रूप में पढ़ाने का काम शूरू हो चुका है। अब इन इसके संचालक केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) ने जर्मन भाषा को और बढ़ावा देने का फैसला किया है। इस आशय के समझौते पर शुक्रवार को राजधानी दिल्ली में केवीएस और गोएथे इंस्टीट्यूट या मैक्स मूलर भवन के बीच हस्ताक्षर किए गए। समझौते पर केवीएस की ओर से आयुक्त अविनाश दीक्षित और गोएथे संस्थान की ओर से क्षेत्रीयऔरऔर भी